Contents
कामशक्ति यानी सेक्स पावर (Sex Power) यानी मर्दाना ताक़त कैसे बढ़ाएं.
यह एक ऐसा सवाल है, जो हर लड़के के मन में रहता है? यह शायद वह बेसिक इंस्टिंक्ट है जो हर मर्द की चाहत होती है कि वो अपनी सेक्स पावर को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सके. आज हम इस टॉपिक को पहले मॉडर्न साइंस की नज़र से जांचेंगे और फिर मर्दाना ताक़त बढ़ाने का आयुर्वेदिक और हर्बल तरीक़ा आप को बताएँगे.
सबसे पहले बात ये करते हैं कि आखिर यह सेक्स पावर यानि मर्दाना ताक़त है क्या? और मॉडर्न मेडिकल विज्ञान (Medical Science) इस बारे में क्या कहता है? क्या मर्दाना ताक़त का बढ़ा पाना मुमकिन है या यह सिर्फ एक वहम है? जब कोई कहता है कि मैं अपनी सेक्स पावर बढ़ाना चाहता हूँ तो उसका क्या मतलब होता है?
दोस्तों आमतौर पर सेक्स पावर या मर्दाना ताक़त का यह मतलब माना जाता है:
सेक्स करने की शक्ति कभी कम न हो. मर्द कितनी भी बार या कितनी भी औरतों के साथ सम्भोग करे पर उसकी सम्भोग करने की क्षमता हमेशा बनी रहे. साथ ही अगर उसकी उम्र ज़्यादा भी हो गयी हो तो भी उसमे सेक्स करने की ताक़त बनी रहे.
तो क्या यह संभव है? क्या मर्दाना ताक़त को बढ़ाया जा सकता है? क्या कहता है आधुनिक विज्ञान (Modern Science)?
हाँ दोस्तों सेक्स पावर को बढ़ाया जा सकता है. नयी खोजों के मुताबिक़ वीर्य (Semen) का बनना, सेक्स की इच्छा (Sex Desire or Libido) और सेक्स कर पाने की क्षमता (Sexual Potential) ये तीन बातें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे उम्र (Age), टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन (Testosterone Hormone), हमारा दिमाग़, दिल और खून का सिस्टम (Our Nervous and Circulatory System).
ख़ुशी की बात ये है की इन सबको एक हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.
कैसे
अंग्रेजी दवाइयों में इसके बहुत कम विकल्प हैं जैसे वियाग्रा आदि. साथ ही वियाग्रा के साइड इफेक्ट्स भी बहुत हैं.
निराश न होइए. आयुर्वेद है न.
आपको शायद जानकर हैरानी होगी पर यह सच है कि आयुर्वेद के आठ अंगों में से एक वाजीकरण है जोकि पूरी तरह से सेक्स पावर को बचाने और बढ़ाने के बारे में है. वाजि का मतलब होता है घोड़ा यानी वाजीकरण में हम उन अमूल्य दवाइयों और नुस्खों के बारे में जानते हैं जिनसे पुरुष घोड़े के समान ताक़तवर हो जाता है.
यही तो वजह थी कि पुराने ज़माने में राजा महाराजा कई कई रानियाँ रखते थे, सबके साथ समागम करते थे और सबको खुश और संतुष्ट रखते थे.
यहाँ हम वाजीकरण के उसी बहुमूल्य ख़ज़ाने के कुछ मोतियों से आपको परिचित कराने जा रहे हैं.
शिलाजीत (Shilajit)
शिलाजीत का मतलब होता है शिला यानि चट्टान को भी जीत लेने वाला. यानी शिलाजीत मर्द को इतना ताक़तवर बना देता है कि अगर औरत चट्टान की तरह मज़बूत और देर से स्खलित होने वाली होने वाली हो तो भी मर्द उसको सेक्स में संतुष्ट कर देता है.
असली शिलाजीत पहाड़ो की दरारों में प्राकृतिक रूप से इकठ्ठा होता रहता है. असली शिलाजीत को पहचानने का तरीक़ा और सेवन विधि के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये.
गोखरू (Gokhru, Tribulus terrestris )
गोखरू भी एक पावरफुल aphrodisiac है यानी वो पदार्थ जो सेक्स की इच्छा (libido) बढ़ाते हैं.
मूसली पाक (Musli Pak)
सफ़ेद मूसली और कई तरह की अन्य देसी दवाइयों के मेल से बना यह जादुई नुस्खा देश विदेश में मशहूर है. इसके बनाने के तरीके के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये.
विदारीकंद (Vidarikand)
इसका साइंटिफिक नाम है Pueraria tuberosa.
आयुर्वेद में कई नामों से जानी जाने वाली इस चमत्कारी और बेहद असरदार जड़ी-बूटी के यूँ तो बहुत काम हैं पर इसका बहुत ही ख़ास काम है और वह है: यह एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो उम्र के बढ़ने की गति को कम करती है.
मखाना या तालमखाना (Taal Makhana)
इसका साइंटिफिक नाम है Euryale ferox.
यह वीर्य की मात्रा बढ़ाता है और गाढ़ा करता है. वीर्य की मात्रा बढ़ने से आप के कई कई बार सेक्स करने के बावजूद वीर्य की कमी नहीं होती है और सेक्स पावर बनी रहती है.
दोस्तों यहाँ हमने इन पांचो यानि शिलाजीत अदि की मात्रा, सेवन विधि आदि नहीं दे रहे हैं क्योंकि इन सभी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक डॉक्टर की देख रेख में ही किया जाना चाहिए. अगर आप इनकी मात्रा और इस्तेमाल और बनाने का तरीक़ा चाहते हैं तो हमें लिखिए या हमसे कांटेक्ट कीजिये.
Thanks for sharing your post with us.