Impotence, Kidney/गुर्दा, Men Sexual Problems, Oligospermia, Premature Ejaculation, Spermatorrhea

धातु रोग या शुक्रमेह के लिए 2 रामबाण आयुर्वेदिक औषधियां

शुक्रमेह युवाओं के लिए एक बुरे सपने के समान बीमारी है। इसको अंग्रेज़ी में spermatorrhea कहते हैं। पेशाब करते समय या मूत्र त्याग करते समय चिपचिपा पदार्थ या धातु निकलता है जिसको उर्दू में कतरा आना बोलते हैं।

असल में शुक्रमेह या धातुरोग शारीरिक दुर्बलता की वजह से होता है। यहां पर मै ये साफ कर देना चाहता हूं कि धात आने की वजह से दुर्बलता नहीं होती है बल्कि पहले से दुर्बल शरीर के कारण धातु रोग होता है। अक्सर युवा इस बात को लेकर चिंतित होते हैं कि धात आने से उनको कमजोरी महसूस होती है और उनके चेहरे की रौनक या कांति चली जाती है। ये सिर्फ उनका वेहम होता है।

शुक्रमेह या धातुरोग क्यों होता है।

Causes of spermatorrhea

dhat ane ya dhatu rog ka karan

शरीर में किसी वजह से आयी कमजोरी पेल्विक मांसपेशियां जो पेशाब निकालने को नियंत्रित करती हैं को भी कमजोर के देती है जिसके कारण पेशाब के साथ साथ प्रोस्टेट ग्रंथी में बनने वाला द्रव्य यानी कि शुक्र भी पेशाब के साथ आने लगता है।

शुक्रमेह से होने वाले नुकसान

Harms of shukrmeh

शुक्रमेह का रोगी शीघ्रपतन और नपुंसकता का शिकार हो जाता है। शुक्रमेह से पीड़ित पुरुष संभोग का बिल्कुल भी आनंद नहीं के पाता बल्कि उसको यही चिंता सताती है कि कैसे वो अपनी पत्नी को संतुष्ट कर सके। धातुरोग से पीड़ित व्यक्ति सही समय पर उपचार ना मिलने पर पूरी तरह नपुंसक भी हो सकता है।

शुक्रमेह के उपचार के लिए रामबाण आयुर्वेदिक उपचार

Sureshot ayurvedic treatment for spermatorrhea

dhatu rog ka ramban ayurvedic ilaj

इसका इलाज करने के लिए जरूरी है शारीरिक दुर्बलता और वीर्य के पतलेपन को दूर करना और इसके लिए हर्बल मेडिसिंस, व्यायाम और मालिश की ज़रूरत होती है। नीचे हम सर्वाधिक कारगर आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं बता रहे हैं जिनका शत प्रतिशत परिणाम मिलता है।

धातु पौष्टिक चूर्ण (Dhatu Puashtik Churn)

ये आयुर्वेद का एक अत्यन्त उपयोगी योग है और ऋषि मुनियों के समय से इसको तैयार किया जाता रहा है। ये योग सभी प्रकार की पुरुष यौन समस्याओं ख़ासतौर से धातुरोग या शुक्रमेह का रामबाण उपचार है। धातु पौष्टिक चूर्ण शतावरी, सफ़ेद मूसली, अश्वगंधा, बीज्बंद और बिदारीकंद जैसी ऐसी सभी देसी दवाओं का संतुलित मिश्रण है जो दुर्बल शरीर को शक्ति देता है और वीर्ये को गाढ़ा बनाता है. धातु पौष्टिक चूर्ण वीर्य में शक्राणुओं की संख्या बढाता है और नपुंसकता यानि की लिंग में ढीलेपन को दूर करने में भी सहायक है. ये अद्भुत आयुर्वेदिक दवा किशोरों में होने वाली स्वप्नदोष की अधिकता में भी फायदेमंद है.

धातु पौष्टिक चूर्ण की खुराक (Dosage)

इस चूर्ण या पाउडर को 5 से १० ग्राम दिन में दो बार हलके गर्म दूध के साथ ले सकते हैं.

धातु पौष्टिक चूर्ण घटक (ingredients)

Shatavari, Gokhru Beej, Beejband, Banshlochan, Kabab-chini,Chopchini, Kawanch beej, Safed musli, Kali musli, Sontha,Kali Mirch, Pipal, Salam, Mishri, Vidarikand, Ashwagandha, Nisoth.

धातु पौष्टिक चूर्ण दिन में और रात में किस समय लेना चाहिए

सुबह नाश्ते के बाद और रात में खाना खाने के लगभग एक घंटे बाद ले सकते हैं

धातु पौष्टिक चूर्ण कितने दिन तक लेना चाहिए

धातु पौष्टिक चूर्ण एक सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधि है और इसको लम्बे समय तक लिया जा सकता है. इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लगभग ६ महीने तक इसका सेवन करना चाहिए.

क्या धातु पौष्टिक चूर्ण का कोई विकल्प भी है?

Alternatives of Shatu Pushtik Churan

जी हैं धातु पौष्टिक चूर्ण के कुछ बहोत अच्छे विकल्प भी उपलब्ध हैं. अगर किसी वजेह से आपको धातु पौष्टिक चूर्ण उपलब्ध नहीं हो पता है तो आप  सुपारी पाक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा शतावरी कल्प भी इसका एक अच्छा अल्टरनेटिव है.

सुपारी पाक (Supari Paak)

ये भी एक धातु पौष्टिक चूर्ण की तरह ही पूर्णतया herbal आयुर्वेदिक दावा है जिसको सुपारी या छाली (betal nut), बला, जायफल, दालचीनी, हरीतकी, आमला, शतावरी, मखाना, गोखरू और दूसरी कई सारी जड़ी बूटियों से तैयार किया जाता है. सुपारी पाक स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए उपयोगी है और शारीरिक दुर्बलता को दूर करता है. वज़न बढ़ाता है और वीर्ये को पुष्ट करता है. बॉडी बिल्डिंग के इच्छुक युवक भी बॉडी बनाने के लिए इस औषधि का सेवन कर सकते हैं. कुछ कम्पनियाँ सुपारी पाक में रसायन भी मिला देती हैं तो उसकी कंपनी का सुपारी पाक खरीदें जिसमे रसायन न हो. नीचे दी गयी किसी कंपनी का खरीद सकते हैं.

सुपारी पाक की खुराक और परहेज़

नवयुवक (20 साल से कम के पुरुष) 5 ग्राम दिन में दो बार हलके गर्म दूध के साथ लें और 20 साल से ऊपर के पुरुष १० ग्राम दिन में दो बार. पूर्ण लाभ के लिए कम से कम ६ महीने तक इस्तेमाल करें. मसालेदार और तला भुना खाना न खाएं. अत्यधिक सम्भोग और हस्त्मेथुन से बचें.

Dhootpapeshwar शिलाप्रवंग स्पेशल

धूतपापेश्वर mumbai based आयुर्वेदिक दवा कंपनी है. और इस कंपनी के सभी उत्पाद अपनी गुणवत्ता (quality) के लिए जाने जाते हैं जैसे कि स्वामला के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं की कैसे ये दूसरे च्यवनप्राश से कई गुना बेहतर है.

शिलाप्रवंग टेबलेट्स धूतपापेश्वर द्वारा बनाया गया एक बहुत ही खास (very precious) आयुर्वेदिक formula है जो की पुरुष में शारीरिक दुर्बलता को दूर करने और काम शक्ति को बढाने में अत्यंत लाभदायक है.

शिलाप्रवंग जड़ी बूटियों (herbs) जैसे की अश्वगंधा, गोखरू, बला, शतावरी, अकरकरा, जायफल आदि के extract से बनी है ये सभी जड़ी बूटियां पुरुषों की यौन समस्याओं की अचूक दवाईयां हैं और ये नपुंसकता (erectile dysfunction), शीघ्रपतन (Premature ejacultation), शुक्रमेह (spermatorrhea), स्वप्नदोष (nocturnal emission) और मूत्रमार्ग (urinary tract) से सम्बंधित रोगों को दूर करती हैं.

शिलाप्रवंग एक बहुमूल्य आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसमे स्वर्ण भस्म (gold), शिलाजीत, मोती(coral) की भस्म और टिन धातु की भस्म भी सम्मिलित होती है जो ज़बरदस्त कामशक्ति वर्धक (male sex power booster) होती हैं और शारीरिक दुर्बलता (general debility) दूर करती हैं.

शिलाप्रवंग के घटक (ingredients)

Shuddha Shilajit 40 mg, Mouktik Pishti 1 mg Pravala Bhasma 20 mg, Suvarnamakshik Bhasma 20 mg,  Akarkarabh 10 mg, Guduchi Satva 20 mg, Ashwagandha 60 mg, Shatavari 15 mg, Gokshur 15 mg, Balamoola 15 mg, Amalaki 10 mg, Jatiphal 5 mg, Karpoor 5 mg, Latakasturi beej 20 mg, Kraunchbeej 90 mg, Makardhwaj 10 mg, Suvarna Bhasma 1 mg, Vanga Bhasma 20 mg

शिलाप्रवंग की खुराक (dosage)

शिलाप्रवंग की एक या दो गोली दिन में दो बार हलके गर्म दूध के साथ ले सकते हैं. एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको गुर्दों और दिल की या कोई और गंभीर बीमारी न हो, शिलाप्रवंग को दो महीने तक इस्तेमाल कर सकता है.

शिलाप्रवंग के साथ क्या परहेज़ करें (prevention)

शिलाप्रवंग के साथ कोई दूसरी ऐसी आयुर्वेदिक दवा नहीं लेनी चाहिए जिसमे वंग या टिन भस्म, मोती भस्म, स्वर्ण भस्म और शिलाजीत हो. मसालेदार और तले भुने खाने से बचना चाहिए.

शुक्रमेह को दूर करने के लिए ये व्यायाम भी करें – पढ़ें ये आर्टिकल

शुक्रमेह को दूर करने के लिए लिंग की मालिश भी करें. पढ़ें ये आर्टिकल

Related Posts