शीघ्रपतन का सरल आयुर्वेदिक और देसी इलाज
शीघ्रपतन जिसे अंग्रेजी में Premature Ejaculation कहते हैं का मतलब है सेक्स के दौरान वीर्य का जल्दी निकल जाना यानि इतना जल्दी निकल जाना कि न तो लड़के का खुद ही दिल भरे और न लड़की ही खुश हो पाए. कई बार तो शीघ्रपतन की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लिंग को योनि में डालने से पहले ही वीर्य निकल जाता है. ऐसे में लड़का बस शर्मिंदा होकर रह जाता है और सेक्स करने से घबराने लगता है. लेकिन घबराइए नहीं, अगर आप भी शीघ्रपतन की समस्या से जूझ रहे हैं और परेशान हैं तो हमारा यह लेख ध्यान से पढ़िए क्योंकि शीघ्रपतन का इलाज संभव है.
कैसे? आओ जानें.
शीघ्रपतन क्या है ?
सबसे पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि किस कंडीशन को शीघ्रपतन बोला जाए?
कोई पुरुष वीर्य निकलने से पहले कितनी देर तक penetrating sex यानि लिंग को योनि में डालकर सेक्स कर सकता है, यह सेक्स का समय कहलाता है. इसमें फोरप्ले (foreplay) यानि चुम्बन आदि का समय शामिल नहीं है.
यूँ तो मर्द की इच्छा होती है कि सेक्स का समय ज़्यादा से ज़्यादा हो. सेक्स में टिकने का समय अलग अलग लड़कों में अलग अलग होता है. लेकिन रिसर्च से ये बात सामने आयी है कि आमतौर पर औसतन एक तंदुरुस्त लड़का जिसकी उम्र 18 से 30 कि बीच में होती है लगभग 20 से 30 मिनट तक लिंग को योनि में डालकर (पेनेट्रेटिंग सेक्स) सेक्स कर सकता है.
अगर कोई लड़का 10 मिनट या इससे भी कम देर तक अपने साथी के अंदर नहीं टिक पाता है तो उसे शीघ्रपतन का रोगी माना जाता है.
शीघ्रपतन को गंभीरता के आधार पर कई स्टेजेस (stages ) में बांटा गया है.
जैसे
स्टेज 1. लिंग को योनि में डालने के बाद बहुत जल्दी वीर्य का निकल जाना
स्टेज 2. फोरप्ले जैसे चुम्बन, साथी के स्पर्श से ही वीर्य का निकल जाना
स्टेज 3. लड़की से बात करने मात्र से या लड़की का ख्याल आने से ही वीर्य का निकल जाना.
स्टेज 3 शीघ्रपतन में लड़का सेक्स कर पाने में असमर्थ हो जाता है.
शीघ्रपतन का इलाज (Treatment For Premature Ejaculation):
सबसे पहले अपने दिमाग़ से ये बात पूरी तरह निकाल दें कि शीघ्रपतन कथित बचपन की गलतियों की वजह से हुआ है या अधिक हस्तमैथुन (masturbation) की वजह से हुआ है और जो होना था हो चुका, अब कोई इलाज मुमकिन नहीं है. ऐसा बिलकुल नहीं है. शीघ्रपतन एक मानसिक और शारीरिक बीमारी है जिसका पूरी तरह से इलाज संभव है.
अच्छी बात यह है कि शीघ्रपतन के एक नहीं कई कारगर हर्बल (herbal) और शुद्ध आयुर्वेदिक इलाज मौजूद हैं.
चाहें आप खुद घर पर बना सकते हैं या बाज़ार से बने बनाये योग (medicines) खरीद सकते हैं.

सफ़ेद मूसली (safed musli )
खुद घर पर बनाएं:
1. 10 से 20 ग्राम सफ़ेद मूसली को दूध में हलकी आंच पर लगभग 15 मिनट तक पकाएं. दूध सुबह बनाकर रख लें. सुबह नाश्ते के बाद और रात को खाना खाने के बाद पी लें.
2. सिंघाड़े सुखाकर उनकी गिरी पीसकर रख लें. रोज़ सुबह को नाश्ते के साथ 1 गिलास दूध में 1 चम्मच सिंघाड़े की गिरी 7-8 मखानों के साथ खाएं.
3. सहिजन जिसे इंग्लिश में ड्रमस्टिक (drumstick plant) कहते हैं की फली से हर कोई परिचित है के फूलों को दूध में उबालकर पिएं. शरू में 5 फूलों और 200 मिली दूध से करें. आराम न होने पर फूलों कि संख्या 10 तक बढ़ा सकते हैं.

सहिजन (Drum stick)
4. 10 छुहारे 200 मिली दूध में तब तक पकाएं जब तक छुहारे रंग न छोड़ दें. दूध रात को सोने से पहले पी लें. ये एक बहुत ही बलकारी योग है.
5. बने बनाये योग: हिमालया की कॉन्फिडो टेबलेट्स, वीर्य पौष्टिक चूर्ण आदि.
इन बातों का भी रखें ध्यान:
1. सेक्स नियमित करें. दो बार सेक्स के बीच एक हफ्ते से अधिक गैप न रखें.
2. वीर्य निकलने कि बाद कुछ देर रूककर फिर सेक्स करें. दूसरी बार में सेक्स का टाइम पहले से हमेशा ज़्यादा होता है.
3. सेक्स से पहले सेक्स के बारे में न सोचें.
4. सेक्स को बहुत हलके में लें. ऐसे सोचें कि आप और आपका पार्टनर रोज़ सेक्स करने वाले हैं और यह पहला और आखरी मौक़ा नहीं है.
5. सेक्स के दौरान सिर्फ ये सोचकर घबराते न रहे कि वीर्य निकलने वाला है, रिलैक्स रहें.
दोस्तों, सभी जानकारी आपकी जानकारी के लिए है और डॉक्टर की सलाह का बदल नहीं है, क्योंकि कौनसी दवाई किसके लिए सही है और किसके लिए नहीं, इस बात का सही फैसला डॉक्टर ही ले सकता है. सही दवाई चुनने में मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री बहुत अहम है जैसे बीमारी कब से है, कैसे शुरू हुई, क्या मरीज़ किसी अन्य बीमारी के लिए दवाई ले रहा है वगैरा.
अगर आप शीघ्रपतन की समस्या से परेशान हैं तो हमें लिखिए या हमसे कांटेक्ट कीजिये.